नई दिल्ली। फर्जी खबरें फैलाने वाले नौ यूट्यूब चैनलों का भंडाफोड़ किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की तथ्यान्वेषण इकाई (एफसीयू) ने भारत में फर्जी खबरें और गलत सूचना फैलाने वाले इन यूट्यूब चैनलों की पहचान की है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ये हैं वो नौ यूट्यूब चैनल

 

मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार इन यूट्यूब चैनलों में 'भारत एकता न्यूज', 'बजरंग एजुकेशन', 'बीजे न्यूज', 'सनसनी लाइव टीवी', 'जीवीटी न्यूज', 'डेली स्टडी', 'अब बोलेगा भारत','सरकारी योजना आफिशियल' और 'आपके गुरुजी' शामिल हैं। इन चैनलों के सबक्राइबर की संख्या 11,700 से 34.70 लाख तक है। एफसीयू ने इन चैनलों द्वारा फैलाई गई झूठी फर्जी खबरों का सच सामने लाने के लिए कई तथ्यान्वेषण जारी किए हैं।

मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, मुख्य चुनाव आयुक्त के बारे में किए थे गलत दावे

 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, इन यूट्यूब चैनलों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, मुख्य चुनाव आयुक्त सहित संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के लिए अपमानजनक बयान दिए। मंत्रालय ने कहा, कुछ चैनलों ने कुछ राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू होने, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर प्रतिबंध, केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे/मृत्यु आदि का झूठा दावा किया।

मंत्रालय ने कहा कि उनमें से कुछ ने 200 रुपये और 500 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध, बैंकों के बंद होने और भारत सरकार की योजनाओं और नीतियों से संबंधित गलत जानकारी का दावा किया था।