कुछ दिनों पहले गूगल ने एंड्रॉइड 14 पेश किया था जिसे सबसे पहले गूगल पिक्सल फोन में उपलब्ध कराया गया है। अब वनप्लस 11 एंड्रॉइड 14 बीटा अपडेट पाने वाला पहला Non-Google फोन है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अब भारत में OnePlus 11 यूजर्स के लिए एक स्टेबल एंड्रॉइड 14 अपडेट आधारित OxygenOS 14 भी लाता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

गूगल अपने कस्टमर्स के लिए हाल एंड्रॉइड 14 को लेकर आया था, जिसे Google के लेटेस्ट फोन और प्रीमियम फोन Pixel 8 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया है। मगर बड़ी खबर है कि अब भारत में OnePlus 11 5G को Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 अपडेट मिलने वाला है।

अब भारत में भी OnePlus 11 के लिए लेटेस्ट अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। बता दें कि वनप्लस 11 कंपनी का फ्लैगशिप फोन है। आइये इसके बारे में जानते हैं। वनप्लस ने पिछले महीने वादा किया था कि एंड्रॉइड 14 को रोल आउट करना शुरू कर देगी।

अपडेट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप वनप्लस 11 यूजर्स हैं, तो आप अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके फोन की बैटरी 30 प्रतिशत से अधिक हो।
  • साथ ही आपके डिवाइस में कम से कम 5GB स्टोरेज होना चाहिए ।
  • इसके लिए आपको अपने वनप्लस 11में सेटिंग ऑप्शन में जाकर सॉफ्टवेयर विकल्प पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा।