Year ender 2024 ज्यादातर लोग अलग-अलग वर्ड्स के मतलब समझने के लिए भी गूगल सर्च करते हैं। इस साल भारतीयों ने ऑल आइज ऑन राफा खूब सर्च किया तो कुछ ने अकाय सर्च किया। वहीं सर्वाइकल कैंसर तवायफ और डेम्यूर का मतलब समझने वालों की भी संख्या भी अच्छी खासी रही। इसके अलावा दो फिल्मों में यूजर्स की खूब दिलचस्पी रही।

Google ने साल 2024 में सबसे ज्यादा गूगल किए गए वर्ड की लिस्ट जारी की है। इस साल लोगों ने अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अलग-अलग चीजें सर्च की हैं। लेकिन क्रिकेट सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा, जिसने ओवरऑल कैटेगरी में टॉप दो स्थान हासिल किए हैं।

क्या सर्च करते हैं लोग

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और टी20 वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड थे। इस साल कई लोगों का ध्यान इलेक्शन रिजल्ट पर भी था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और इलेक्शन रिजल्ट 2024 तीसरे और चौथे सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले वर्ड थे। टॉप 5 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में अपकमिंग ओलंपिक भी रहा।

मतलब समझने वालों की काफी तादाद

ज्यादातर लोग अलग-अलग वर्ड्स के मतलब समझने के लिए भी गूगल सर्च करते हैं। इस साल भारतीयों ने ऑल आइज ऑन राफा खूब सर्च किया। कुछ ने अकाय सर्च किया। वहीं, सर्वाइकल कैंसर, तवायफ और डेम्यूर का मतलब समझने वालों की भी संख्या अच्छी खासी रही। इसके अलावा दो फिल्मों में यूजर्स की खूब दिलचस्पी रही। जिसमें स्त्री 2 और कल्कि 2898 AD है। जिन्हें दर्शकों ने शानदार प्यार दिया है।