Xiaomi 14 Series शाओमी अपनी मच-अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14 को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंपनी होम मार्केट में इस सीरीज को कल यानी 26 अक्टूबर को लॉन्च कर रही है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने नए स्मार्टफोन की पहला लुक शेयर कर दिया है। Xiaomi 14 का लुक Snapdragon Summit 2023 के स्टेज पर सामने आया है।
शाओमी अपनी मच-अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14 को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी होम मार्केट में इस सीरीज को कल यानी 26 अक्टूबर को लॉन्च कर रही है।
दरअसल, Snapdragon Summit 2023 में शाओमी ग्रुप के प्रेसिडेंट (Xiaomi Group President Lu Weibing) ने मंच पर आते ही यूजर्स के लिए Xiaomi 14 का लुक पेश किया। शाओमी ग्रुप के प्रेसिडेंट Lu Weibing ने फोन के प्रोसेसर को लेकर जानकारियां दी हैं।
Xiaomi 14 आ रही क्वालकम के नए चिपसेट के साथ
मालूम हो कि क्वालकम ने Snapdragon Summit 2023 में अपना मोस्ट पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 बेहतर एआई-फीचर्स के साथ पेश किया है। इसी के साथ यह भी साफ हो गया है कि Xiaomi 14 वह पहली सीरीज होगी, जिसमें इस पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 को देखा जाएगा।
Xiaomi 14 के प्रोसेसर के अलावा, इस फोन को चार कलर ऑप्शन black, white, green और pink में भी देखा गया है। Xiaomi 14 Pro को पिंक के अलावा, बाकी तीन कलर में लाया जा रहा है।