BMW M 1000 R अपने फेयर्ड मॉडल की तरह ही है लेकिन ये नेक्ड वर्जन है। इसमें 999cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। हालांकि ये बाइक 14500 आरपीएम पर 209 बीएचपी और 11000 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि बाइक 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

BMW ने हाल ही में 1000 सीसी की प्रीमियम बाइक लॉन्च की है, जिसकी टॉप मॉडल की कीमत 38 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। वहीं शुरूआती कीमत 33 लाख एक्स-शोरूम है। 280 की टॉप स्पीड वाली ये बाइक कितनी खास है इसके बारे में आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं।

कितना दमदार है इसका इंजन?

BMW M 1000 R अपने फेयर्ड मॉडल की तरह ही है, लेकिन ये नेक्ड वर्जन है। इसमें यह समान 999cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। हालांकि ये बाइक 14,500 आरपीएम पर 209 बीएचपी और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

पलक झपकते ही पकड़ती है 100 की रफ्तार

इंजन में टाइटेनियम वाल्व, एग्जॉस्ट साइड पर एक नई स्प्रिंग असेंबली, संकरे और हल्के कैम फॉलोअर्स और अनुकूलित कैमशाफ्ट दिया गया हैं। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि बाइक 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा है।

 

राइडिंग मोड

राइडर्स पांच राइडिंग मोड्स में इसको चला सकते हैं, जिसमें जिसमें रेन, रोड, डायनामिक, रेस और रेस प्रो मोड शामिल है। प्रो मोड में लॉन्च कंट्रोल और पिट-लेन लिमिटर सक्षम है। बाइक में एम जीपीएस डेटालॉगर, एम जीपीएस लैप्ट्रिगर, हल्की बैटरी, रियर यूएस चार्जिंग सॉकेट, एडेप्टिव टर्निंग लाइट के साथ एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और हीटेड ग्रिप्स भी मिलते हैं।