प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने एनएक्सपी के सीईओ कर्ट सिवर्स (Kurt Sievers) से मुलाकात की और सेमीकंडक्टर्स एवं इनोवेशन को लेकर दुनिया में बदले रहे पारिदृश्य पर चर्चा की।

एनएक्सपी के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि एनएक्सपी के सीईओ श्री कर्ट सिवर्स से मिलकर काफी खुशी हुई। उनके साथ सेमीकंडक्टर्स और इनोवेशन को लेकर दुनिया में बदल रहे पारिदृश्य को लेकर चर्चा हुई।

साथ ही पीएम ने कहा कि भारत इन क्षेत्रों में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभर रहा है और इन क्षेत्रों में हमारे युवा प्रमुखता से कार्य कर रहे हैं।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने इस साल फरवरी में ऐलान किया था कि सरकार देश में सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए एक पॉलिसी पर कार्य कर रही है।

इससे पहले सरकार ने दिसंबर 2021 में 76,000 करोड़ रुपये का सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम लॉन्च किया था। इसके जरिए सरकार की कोशिश कंपनियों को भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करना है।