iQoo Neo 7 Special Discount Offer iQoo ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए मिड रेंज में एक दमदार गेमिंग फोन लॉन्च किया था। जी हां हम यहां iQoo Neo 7 की बात कर रहे हैं। iQoo के इस पावरफुल फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो स्पेशल डील का फायदा उठा सकते हैं।
iQoo ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए मिड रेंज में एक दमदार गेमिंग फोन लॉन्च किया था। जी हां हम यहां iQoo Neo 7 की बात कर रहे हैं।
iQoo के इस पावरफुल फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो स्पेशल डील का फायदा उठा सकते हैं।
खास कर वे यूजर्स जो फोन पर गेम खेलना पसंद करते हैं, उनके लिए गेमिंग फोन पर यह डील एक शानदार मौका हो सकता है।iQoo Neo 7 पर पूरे 3 हजार रुपये की बचत करने का मौका मिल रहा है।
iQoo Neo 7 की कीमत
iQoo Neo 7 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। iQoo Neo 7 का बेस वेरिएंट 8GB+128GB और टॉप वेरिएंट 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। बेस वेरिएंट को कंपनी ने 29,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 33,999 रुपये पर लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद फोन के बेस और टॉप वेरिएंट को 2,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं।
iQoo Neo 7 पर एडिशनल डिस्काउंट
iQoo Neo 7 पर एडिशनल डिस्काउंट का फायदा भी उठाया जा सकता है। iQoo Neo 7 को ICICI bank cards के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो 1000 रुपये डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।
iQoo Neo 7 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- iQoo Neo 7 फोन को 6.78 इंच FHD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
प्रोसेसर- iQoo Neo 7 फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है।
रैम और स्टोरेज- फोन को 8GB+128GB और 12GB+256GB.स्टोरेज में लाया गया है।
कैमरा- iQoo Neo 7 फोन में 64MP+2MP+2MP के ट्रिपल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी- iQoo Neo 7 फोन में 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।
कलर- को Interstellar Black और Frost Blue कलर में खरीद सकते हैं।