बाड़मेर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को मुरटाला गाला ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को मुरटाला गाला ग्राम पंचायत में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर व्यक्तिगत टांका निर्माण के लाभार्थी धर्माराम एवं आवास के लाभार्थी तुलसी कंवर से कार्य की उपयोगिता, गुणवता, मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यों के भुगतान एवं प्रधानमंत्री आवास की किश्त हस्तानान्तरण के बारे में जानकारी ली। इन कार्यों पर संभागीय आयुक्त ने संतोष जाहिर किया। इस दौरान तहसीलदार हुक्मींचद तवंर, विकास अधिकारी प्रदीप इनाणिया, अधिशाषी अभियंता रामलाल जैन, कनिष्ठ तकनीकी सहायक संदीप राजावत, सरपंच बगताराम मूंढ, ग्राम विकास अधिकारी ईश्वरलाल, उप सरपंच धनसिंह राठौड़, रायसिंह राठौड़, मंजीराम भील समेत ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।