देवेंद्रनगर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

आरोपी के कब्जे एक 12 बोर देशी कट्टा तथा 1 जिंदा कारतूस किया गया जप्त।

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रो में अवैध आर्म्स रखने वाले वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों में थाना स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना देवेंद्रनगर में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शक्तिप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में अवैध आर्म्स रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जो दिनांक 01/08/23 को मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा बमरी तिराहा चांदनी चौक देवेंद्रनगर में दबिश दी जाकर एक व्यक्ति के कब्जे से एक 12 बोर देशी कट्टा जप्त किया जाकर मामले में उक्त आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेंद्रनगर में आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उनि शक्ति प्रकाश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, राजेश प्रजापति, शैलेन्द्र सिंह, राकेश अहिरवार , बाबूलाल प्रजापति, रामकरण प्रजापति, आरक्षक राकेश पटेल, मेहरबान सिंह, जितेंद्र अचाले संजय बघेल, रामनिरंजन कुशवाहा , महिला आरक्षक सुप्रिया त्रिपाठी रश्मि त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।