पन्ना।
केन नदी के पुल से कूदी महिला कड़ी मशक्कत से मिला शव
घंटो चला एसडीईआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत छतरपुर जिले की सीमा से लगे केन नदी के वीरा पुल से एक महिला के द्वारा कूदकर जान देने की सूचना मिलते ही होमगार्ड कार्यालय पन्ना से एसडीईआरएफ की टीम रवाना की गई मौके पर पहुंचते ही टीम के सामने यह दुविधा उत्पन्न हो गई कि आखिर महिला किस जगह से कूदी होगी, किसी तरह रेस्क्यू शुरू हुआ और लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजकुमारी अनुरागी पति राजेंद्र अनुरागी उम्र लगभग 38 वर्ष का शव खोजने में सफलता मिली, एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पुल से कूदने की सूचना अजयगढ़ एसडीओपी कल्याणी बरगडे से प्राप्त हुई थी, डिस्टिक कमांडेंट शालीवाहन पांडेय के निर्देश पर तत्काल टीम रवाना की गई इसके द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया इस संबंध में होमगार्ड एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन ने मीडिया के समक्ष क्या कहा आप भी सुनें,