पन्ना।
सरपंच सचिव की मनमानी से तंग आकर उपसरपंच व पंच सामुहिक स्तीफा देने पहुँचे जिला पंचायत।
2.कहा पंचायत में हो रहा है व्यापक भ्रष्टाचार।
एंकर :- विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जिला पंचायत पन्ना के द्वारा तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके सचिवों के ट्रांसफर कुछ दिन पहले किए गए थे।लेकिन अभी भी कुछ ऐसे सचिव है।जिनसे पंचायत का मोह नही छूट रहा है और पंचायत से रिलीव होने के लिए तैयार नही है। मामला खलपुरा ग्राम पंचायत से सामने आया है जहां के पूर्व सचिव एवं सरपंच ग्रामपंचायत का ताला खोलने के लिए तैयार नही है और न ही वर्तमान सचिव को काम सुपुर्द कर रहे है।जिससे परेसान उपसरपंच सहित 12 पंच जिला पंचायत पहुँचे और सरपंच सचिव की मनमानी से तंग आकर सामुहिक स्तीफा देने के लिए ज्ञापन दिया।
बीओ :- 1 मामला जिले की गुनोर जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत खलपुरा का है जहाँ उपसरपंच सहित 12 पंचों ने जिला पंचायत पहुँचकर सामुहिक स्तीफा देने के लिए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि पूर्व में ग्रामपंचायत में पदस्थ्य सचिव सुमन सिंह राजपूत व सरपंच मीरा बाई के द्वारा बड़े पैमाने पर मनमानी की जा रही है। जबकि 5 जुलाई को सचिव सुमन राजपूत का ट्रांसफर हो चुका है और पंचायत में सत्येंद्र सिंह परमार दूसरे सचिव के रूप में पदस्थ्य किए गए है।लेकिन पूर्व सचिव के द्वारा सरपंच के साथ मिलकर वर्तमान सचिव को प्रभार नही सौंपा जा रहा है और करीब 10 दिन से पंचायत भवन का ताला नही खोला जा रहा है।जिससे सचिव को पंचायत भवन के सामने नीम के पेड़ के नीचे बैठकर लोगों के काम करने पड़ रहे है। इतना ही नही पूर्व सचिव व सरपंच ने पंचायत में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है।उपसरपंच व पंचों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच सचिव ने मिलकर पंचायत में पीएम आवास,सीसी रोड,विधायक निधि द्वारा स्वीकृत सड़क मार्ग,तलैया निर्माण कार्य,किचिन सेड,नाली निर्माण सहित अन्य कामो में भारी गड़बड़ी की है।जिससे उन्होंने पंचायत में हुई गड़बड़ी की जांच करवाने व पूर्व सचिव को हटाने एवं वर्तमान सचिव को प्रभार सौपने की मांग की है।
बाईट :- 1 इंद्रपाल सिंह (उप सरपंच)
बाईट :- 2 विशाल सिंह भदौरिया (जनपद सदस्य गुन्नौर)