पन्ना ।
जमीनी विवाद के चलते माता-पिता व भाई पर कुल्हाड़ी लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप लगाई मदद की गुहार।
एंकर
धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम भेरहा में जमीनी विवाद के चलते करीब एक दर्जन लोगों के द्वारा पति-पत्नी और पुत्र पर कुल्हाड़ी लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वही घटना कारित करने वालो पर कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ित ने ज्ञापन सौंपा।
बीओ
6 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम ज्ञापन सौंप बताया कि जमीनी विवाद के चलते भोला, मातादीन, अखिलेश, कमते, रंजीत, प्रदीप, भूरा, बाबादीन, भानमती, गिनदिया व कमलेश पिता भोला आदि के द्वारा जमीनी विवाद के चलते मेरे पिता जालिम रजक, माता मीराबाई और भाई राजा भैया रजक पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिनकी हालत नाजुक है और उन्हें अजयगढ़ से जिला चिकित्सलाय पन्ना उपचार के लिए रेफर किया गया है। उक्त लोगों के द्वारा जान से मारने की नियत से हम लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है ऐसी सूचना मिली है कि घटना कारित करने के बाद उक्त लोग जिला चिकित्सालय के आसपास भी देखे गए हैं जिससे मुझे और मेरे परिवार को जान माल का खतरा है। पीड़ित ने
उक्त लोगों पर नियमानुसार कार्यवाही की मांग कर जानमाल की रक्षा करने की मांग की है।