पन्ना । मूसलाधार बारिश में जीवंत हुआ किलकिला जलप्रपात
जान जोखिम में डालकर सेल्फी बाजी कर रहे लोग
पुलिस टीम ने सेल्फी बाजों को जलप्रपात से दूर खड़ा
24 घंटे की मूसलाधार बारिश से पन्ना नगर के बाईपास रोड से लगे किलकिला कुंड जलप्रपात सहित जिले के दर्जनों प्राकृतिक जलप्रपात फिर से जीवंत हो उठे हैं, बता दें कि पन्ना जिले में अनगिनत ऐसे जलप्रपात हैं जिनकी प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती हैं कुछ जलप्रपातों में हमेशा पानी गिरता रहता है लेकिन कुछ जलप्रपात बारिश के दिनों में अद्भुत रूप धारण कर लेते हैं, इन्हीं में से एक किलकिला कुंड जो गर्मियों के दिनों में हमेशा शांत रहता है और यहां कम पानी रहता है लेकिन बारिश के दिनों में यह विकराल रूप धारण कर लेता है और यहां झरने का आनंद लेने वालों और सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगती है, इसी प्रकार आज प्रकृति प्रेमियों और सेल्फी वालों की भारी भीड़ देखी गई कुछ लोग खतरों से खेल कर सेल्फी बाजी कर रहे थे जिनकी खबर मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर इन्हें झरने से दूर खदेड़ा गया ताकि किसी प्रकार का हादसा ना हो इस संबंध में स्थानीय लोगों ने क्या कहा आप भी सुनें,।