MG Astor facelift की कुछ पेटेंट इमेज हाल ही में सामने आईं थीं। 2025 में MG Astor के डिजाइन में बड़े बदलाव होने की संभावना है। हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई MG Gloster में भी जल्द ही नए बदलाव देखने को मिलेंगे। टेस्टिंग के दौरान नजर आने के बाद MG Cloud EV के इंडियन कार मार्केट में आने की संभावनाएं तेज हो गई हैं।
MG Motor India ने हाल ही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए JSW Group के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। कार मेकर की ओर से 2024 MG Astor पेश किए जाने के बाद कई नए मॉडल भी आएंगे। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
MG Astor facelift
MG Astor facelift की कुछ पेटेंट इमेज हाल ही में सामने आईं थीं। 2025 में MG Astor के डिजाइन में बड़े बदलाव होने की संभावना है। उम्मीद है कि Astor फेसलिफ्ट को ZS EV के सिल्हूट को बरकरार रखते हुए एक नया फ्रंट फेशिया दिया जाएगा।
इसके अलावा, एसयूवी को अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में एक नया रियर प्रोफाइल मिलने की उम्मीद है। फीचर्स के मामले में हम उम्मीद कर सकतेहैं कि आने वाली एस्टर कई नए एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी।
MG Gloster facelift
हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई MG Gloster में भी जल्द ही नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। Gloster फेसलिफ्ट में नया फ्रंट डिजाइन, अपडेटेड हेडलैम्प और टेल-लैम्प के साथ नए अलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा SUV के इंटीरियर में नई कलर स्कीम और डिजाइन में कुछ बदलाव होने की संभावना है। MG Gloster फेसलिफ्ट में मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो-डीजल और 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।