पन्ना जिले की सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सलेहा विष्णु मानिकपुर रोड पर सलेहा के पास एक चार पहिया कार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्कूटी को टक्कर मार दी
घटना में स्कूटी चालक ईरान खान की इलाज के दौरान मौत हो गई वही पूरे मामले पर फरियादी की सूचना पर सलेहा पुलिस ने चार पहिया कार चालक के के खिलाफ धारा 304 ए ताही का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया