सलेहा थाना अंतर्गत ऑटो चालकों की मनमानी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसको जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन को भी पूर्व में अवगत कराया गया है लेकिन प्रशासन द्वारा ऑटो चालकों को न तो कभी हिदायत दी जाती है न ही उन पर कभी कार्यवाही की जाती , आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं। 5 जून की दोपहर गुरुजी गांव से ऑटो में 1 दर्जन से अधिक सवारी बैठा कर ऑटो चालक द्वारा छिजोरा नई बस्ती की ओर जा रहा था, उसी दौरान सगरा घाट में स्थित घटवरिया देवता के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गए और 2 लोगों को गंभीर चोटें आई। इसी दौरान आदिवासी सम्मेलन से वापस आ रही बस मैं सभी घायलों को बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा लाया गया, ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना फरियादी पुष्पेंद्र आदिवासी द्वारा पुलिस थाना सलेहा को दी , जिस पर पुलिस द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है, जिसमें रज्जी बाई पति कल्यान आदिवासी उम्र 50 वर्ष निवासी नई बस्ती छिजोरा, भाना बाई पति विजय उम्र 30 वर्ष निवासी नई बस्ती से छिजोरा ,आनंद कुमारी पिता नमइया आदिवासी उम्र 17 वर्ष निवासी धरवारा, कुमारी मोहिनी पिता विजय आदिवासी उम्र 11 वर्ष निवासी धरवारा,नमइया पिता हल्कइया आदिवासी उम्र 56 वर्ष निवासी धरवारा, फूला बाई पिता मल्लू आदिवासी उम्र 14 वर्ष निवासी धरवारा, सिया बाई पति स्वामी उम्र 45 वर्ष निवासी , पुष्पेंद्र पिता आनंद आदिवासी उम्र 18 वर्ष नई बस्ती , पार्वती पिता कल्यान आदिवासी उम्र 14 वर्ष निवासी छिजोरा, रेने बाई पति मोहन आदिवासी उम्र 50 वर्ष सभी घायलों के सिर, हाथ पर एवं कमर,पैर में चोटे आई हैं जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। तथा गोंदिया बाई पति दुलारे आदिवासी उम्र 65 वर्ष निवासी धरवारा के माथे में गंभीर रूप से एवं प्रेम बाई पति राम पथ उम्र 60 वर्ष निवासी नई बस्ती छिजोरा को गंभीर चोटें हैं जिसको जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। यह हृदय विदारक घटना घटित होने से सभी घायलों को सलेहा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है, जैसे ही परिजनों को ऑटो पलटने की सूचना प्राप्त करें सभी के परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और घायलों को देख कर काफी व्यथित हुए, ऑटो चालक घटनास्थल से फरार हो चुका है ,पुलिस द्वारा पूरे घटना की बारीकी से जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।