तमिलनाडु के सेंगोट्टाई रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब सेंगोट्टाई स्टेशन पर पहुंची चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस के एक कोच में दरार देखने को मिली। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उस बोगी को ट्रेन से अलग कर नया कोच जोड़ा और उसे आगे के लिए रवाना कर दिया।

कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस की बोगी में पड़ी दरार

दक्षिण रेलवे ने बताया कि कल (रविवार) दोपहर 3:36 बजे तमिलनाडु के सेंगोट्टाई स्टेशन पर ट्रेन संख्या 16102 (कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस) के एस3 कोच में रेलवे कर्मचारियों द्वारा एक दरार देखी गई। रेलवे के कर्मचारियों ने तुरंत कोच को ट्रेन से अलग कर दिया और यात्रियों को अन्य कोचों में बैठाया। इसके बाद उन्होंने ट्रेन में बोगी को बदला। शाम करीब 4:40 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

रेलवे करेगा कर्मचारियों को सम्मानित

दक्षिण रेलवे ने बताया कि कर्मचारियों ने बोगी में दरार का पता चलते ही एक्शन लिया और बोगी को बदला। उन्होंने कहा कि दरार का पता लगाने वाले कर्मचारियों की सतर्कता निगरानी के लिए सराहना की जाएगी और मंडलीय रेलवे प्रबंधक मदुरै डिवीजन द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।