बूंदी। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस जिलध्यक्ष विधायक सीएल प्रेमी ने बजट को किसान और गरीब विरोधी बताया। प्रेमी ने कहा कि बजट में बून्दी जिले की उपेक्षा की गयी है। प्रदेश की भाजपा सरकार बून्दी जिले से पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। बजट में थोथी घोषणाकर प्रदेश की जनता को भ्रमित किया गया है। भाजपा ने विधानसभा चुनावो में लोगो को मंहगाई से राहत देने का वादा किया था, प्रदेश में बिजली का भारी संकट है ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली व्यवस्था बिगड़ रही है, लेकिन बजट में ग्रामीणो और किसानो को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए कोई प्रावधान नही किया गया है। उन्होने कहा कि बजट में केशवरायपाटन सहकारी शुगर मिल के पुर्नसंचालन और केशोरायपाटन विधानसभा में सरकारी कॉलेज की घोषणा नही होना निराशाजनक है।