पन्ना विधानसभा क्षेत्र के लहुरहई, सिलधरा, शहपुरा, साहू पुर, नेगुआ, कोठी टोला, झंडा, आदि ग्रामो में भ्रमण करके महिलाओं का साल से सम्मान करते हुए, माननीय कमलनाथ जी की महिला सम्मान योजनाओं की उन्हें जानकारी दी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

चुनाव के 5 महीने पहले शिवराज सिंह जी को माताएं-बहनें याद आई हैं, नौजवान याद आए हैं, किसान याद आए हैं।

उनको ये याद आए हैं क्योंकि उनको अपना पाप धोना है, जो पाप उन्होंने बेरोजगारों के साथ किया। जो पाप उन्होंने किसानों के साथ किया है उनको धोना है।

हमारे नेता माननीय कमलनाथ जी का कहना है कि 2023 विधानसभा चुनाव में आप हमारा साथ दीजिये जिससे हम परिवारजनों को #नारी_सम्मान_योजना के तहत

आने वाली माननीय कमलनाथ सरकार की योजनाओं जैसे- 

1. गैस सिलेंडर मिलेगा 500 रुपये में।

2.महिलाओं को मिलेंगे बिना शर्त 1500 रुपये महीना।

3. हर माह 100 यूनिट बिजली फ्री एवं 200 यूनिट पर हाफ बिल।

4. किसानों का कर्ज माफी होगी।

5. लागू होगी पुरानी पेंसन योजना।

उपरोक्त योजनाओं का लाभ जनता जनार्दन को मिलेगा।

आने वाली कमलनाथ सरकार में 5 बड़ी सौगाते जनता जनार्दन को मिलेंगी।

200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ।

हम मध्यप्रदेश के हर वर्ग को राहत देने के लिये वचनबद्ध