Karnataka Polls 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। प्रचार के आखिरी दिन यानि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जनता को रिझाने के लिए चिकपेट और विजयनगर में अंतिम रोड शो को संबोधित करेंगे। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं।

कांग्रेस कर रहा बयानों की बारिश

चुनाव प्रचार के दौरान राहुल और प्रियंका गांधी ने भाजपा पर कई बार निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी स्थानीय मुद्दों को उठाकर लगातर भाजपा पर तंज कस रही है।

जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक के हुबली में जनसभा को संबोधित कर रही थी तो उस दौरान भी सोनिया ने बीजेपी पर बयानों की बारिश की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग कड़ी मेहनत कर रहे है और अपने जीवन को जी रहे हैं। इन्हें किसी के आशीवार्द की जरूरत नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जवाब देते हुए सोनिया ने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सत्ता नहीं आई तो पीएम मोदी का आशीवार्द नहीं मिलेगा।

'मुददे पर आओ... मुद्दे पर आओ’

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार 7 मई को पीएम मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कर्नाटक चुनाव का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और कहा,'हम कांग्रेस के नेता कितने दिनों से कह रहे हैं कि मुद्दे पर आओ, मुद्दे पर आओ। चुनाव में शायद पहली बार ऐसा है कि प्रधानमंत्री जी महंगाई और विकास के अलावा राज्य की जनता के जो मुद्दे हैं उन पर बोलते हैं। इसके बाद वो पटरी से उतर गए। फिर से विकास, महंगाई और रोजगार की बात छोड़ अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र की बात करने लगे।'