जुलाई में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। कीमतों में बढ़ोतरी 25 प्रतिशत तक की गई थी। इसलिए काफी ग्राहक BSNL से जुड़ गए थे। ऐसे में अगर आप भी BSNL में अपना नंबर पोर्ट करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम यहां आपको बताने जा रहे हैं। ये प्रक्रिया काफी आसान है। आइए जानते हैं।

इस साल जुलाई में जियो, एयरटेल और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ की कीमतों में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। इसका असर ये हुआ कि काफी सारे ग्राहक सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ जुड़ गए। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि BSNL अभी भी किफायती कीमतों पर प्रीपेड प्लान ऑफर करता है और कंपनी के 4G नेटवर्क भी देश के बड़े हिस्से में मौजूद हैं। अगर आप भी अपने किसी पुराने नेटवर्क को छोड़कर BSNL में पोर्ट करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। यहां हम आपको ऑनलाइन मेथड के साथ-साथ ऑफलाइन तरीके के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

ऐसे करें BSNL में अपना नंबर पोर्ट