आपने सुपरहिट फिल्म धूम तो देखी ही होगी। चोरों का बाइकर्स गैंग करोड़ों रुपये की चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता है। इसी तरह के एक गैंग ने नारनौल जैसे छोटे से शहर में करीब एक करोड़ की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। चोर गिरोह के सदस्य एक हरे रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे, जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना शहर के बड़े शराब कारोबारी के यहां हुई है।कैलाश नगर के रहने वाले नीरज बंसल ने बताया कि वह राजेश वाइन में हिस्सेदार है। एल वन का कार्यालय सिंघाना रोड पर है और रेवाड़ी, धारुहेड़ा और गुरुग्राम में एल वन के शराब ठेके हैं। नारनौल में भी उनके शराब ठेके हैं। उन्होंने बताया कि तीन मई को वे एल वन की पेमेंट करीब 65 लाख रुपये लेकर घर आया था और अलमारी में यह राशि रखी थी। उसके साथ ही अन्य सामान भी था।
शादी में गए कारोबारी, घर में लगी सेंध
चार मई को नीरज बंसल दोपहर सवा 12 बजे खड़खड़ी मोहल्ले में शादी समारोह में परिवार सहित चला गया। शाम को करीब पांच बजे वापिस आए तो घर के दोनों तरफ के दरवाजों के ताले टूटे हुए मिले। कमरे के अंदर अलमारी के ताले भी तोड़े हुए थे। अलमारी चेक करने पर 65 लाख रुपये नकद और करीब 60 तोले सोना गायब मिला।
फिंगर एक्सपर्ट टीम ने किया मुआयना
घटना की सूचना शहर पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलते ही शहर पुलिस के साथ साइबर सैल और फिंगर एक्सपर्ट टीम ने मौके का मुआयना किया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में हरे रंग की बाइक पर सवार होकर तीन युवक प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।