गुनौर : एफआरवी स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया की मौके पर गए कॉलर व उपस्थित लोगों से मिले जिन्होंने बताया कि बाइक चालक 3 लोग बाइक में बैठकर गुनौर से पिपरी जा रहे थे तभी रास्ते में जमुनिया मोड़ के पहले बाइक फिसल जाने से तीनों लोग गिर गए जिसमें बाइक चालक दीपेंद्र प्रताप कृपाल लुनिया उम्र 35 साल निवासी हरदुआ थाना हटा के मुंह में माथे में हाथ में चोट आई है वह दूसरा काशीराम पिता रामनाथ लुनिया उम्र 60 साल दाएं हाथ में हथेली में चोट नाक में हुआ गाल में चोट होना पाया तीसरा कार्तिक पिता सतीश लुनिया उम्र 10 साल दाएं हाथ की हथेली में चोट है तीनों घायलों को एफआरबी वाहन से लाकर सीएससी गुनौर में इलाज हेतु भर्ती कराया वह बाइक सुरक्षा अर्थ थाने में रखवा घटना की जानकारी थाना में दी गई इस दौरान एफआरवी स्टाफ आरक्षक 112 अजय साहू पायलट पुरुषोत्तम लखेरा उपस्थित रहे

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं