नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Bank FD सुरक्षित निवेश का एक बहुत लोकप्रिय माध्यम है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जरूरत पड़ने पर आप इसे गिरवी रखकर आसानी से लोन ले सकते हैं। आज हम अपनी रिपोर्ट में एफडी पर लोन लेने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bank FD पर लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

एफडी पर लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन (Personal Loan) से काफी कम होती है और यह कम ब्याज दर पर छोटे समय के लिए लोन लेने का अच्छा विकल्प है। वहीं, लोन लेने के लिए एफडी को गिरवी रखा जाता है। इस कारण से बैंक जल्दी भी लोन देते हैं और किसी अन्य चीज को आपको गिरवी नहीं रखना होता है।

इमरजेंसी में Bank FD पर लोन?

इमरजेंसी में एफडी पर लोन लेना एक अच्छा विकल्प होता है। इससे कम समय में लोन भी मिल जाता है। साथ ही आपको अपनी एफडी तुड़वानी भी नहीं पड़ती है। आप जुर्माने आदि से भी बच जाते हैं। समय से लोन चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ जाता है। बता दें, बैंक एफडी के वैल्यू के 90 से 95 प्रतिशत तक लोन दे देते हैं।

Bank FD पर लोन लेने के फायदे

  • लोन लेने का सबसे आसान तरीका है, जब आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री न हो।
  • पर्सनल लोन से कम ब्याज दर पर लोन आपको मिल जाता है।
  • इसमें केवल उसी राशि पर ब्याज लगता, जिसे आप उपयोग करते हैं।
  • इसके भुगतान में काफी लचीलापन होता है और आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन चुका सकते हैं। इसमें ईएमआई सिस्टम नहीं होता है।
  • जल्द लोन चुकाने पर बैंक की ओर से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।