BBC chairman Resigns बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प ने सरकारी नियुक्तियों से संबंधित सरकारी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एक रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। सरकार की सिफारिश पर बीबीसी पोस्ट पर नियुक्त होने से कुछ हफ्ते पहले, सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित राष्ट्रीय प्रसारक बीबीसी उन्हें हटाने के लिए दबाव में था।

इस्तीफे पर कही ये बात

रिपोर्ट में कहा गया था कि कंजरवेटिव पार्टी के डोनर रिचर्ड शार्प ने 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए ऋण की व्यवस्था करने में मदद की थी। शार्प ने कहा कि वह नियमों से अनजान थे और उल्लंघन करने के बाद बीबीसी के हितों को प्राथमिकता देने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं।

जून तक पद पर बने रहेंगे

शार्प ने कहा कि वह अपने उत्तराधिकारी को खोजने के लिए सरकार को समय देने के लिए सहमत है। उन्होंने कहा कि वे जून के अंत तक पद पर बने रहने के अनुरोध को मान रहे हैं।