PBKS vs LSG Predicted Playing 11 IPL 2023 पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायटंस (PBKS vs LSG) के खिलाफ मोहाली मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सात में से चार मैचों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़त हुई है, जिसमें पंजाब किंग्स ने एक मुकाबला और लखनऊ सुपर जायंटस ने एक मैच जीता है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की वापसी हो सकती है। वह कंधे की चोट के चलते पिछले मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बता दें कि पंजाब टीम ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से मात दी थी। हालांकि, लखनऊ टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में।

1. लखनऊ सुपर जायंट्स:

सलामी बल्लेबाज- केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस

ऑलराउंडर- क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी

गेंदबाज- रवि बिश्नोई आवेश खान, अमित मिश्रा, मार्क वुड

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकट / अमित मिश्रा

मिडिल ऑर्डल बल्लेबाज- मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान

ऑलराउंडर- सैम करन,हरप्रीत बरार, नाथन एलिस / सिकंदर रजा

गेंदबाज-कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस / सिकंदर रजा, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।