नई दिल्ली:
Parkash Singh Badal: शिरोमणि अकाली दल वरिष्ठ नेता और पंजाब में पांच बार सीएम बनने वाले सीएम प्रकाश सिंह बादल का आज मुक्सतर में अंतिम संस्कार होगा. यहां पर उनका पैतृक आवास है. 95 वर्षीय बादल के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चंडीगढ़ मे स्थित उनके पार्टी दफ्तर मे अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इसके बाद उन्हें यहां से पैतृक गांव लाया गया. गुरुवार दोपहर करीब एक बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
श्री मुक्तसर साहिब के उपायुक्त विनीत कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री के दाह संस्कार से पहले सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहा, प्रशासन यह देखने के लिए सभी प्रयास करेगा कि अंतिम संस्कार अच्छी तरह से हो. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. श्मशान घाट से संबंधित काम जारी है. हेलीपैड के साथ सड़कों की मरम्मत हो रही है. सीएम के साथ हर मंत्री के लिए तैयारी हो रही है.