गुनौर :विगत तीन दिवस से मौसम ने करवट ली जिसके चलते गुनौर क्षेत्र में 26 अप्रैल को शाम से भारी बारिश एवं आंधी तूफान का दौर जारी हो गया था जिसके चलते सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए और जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। इस दौरान भारी बारिश व तेज आंधी चली। तेजी आंधी के कारण विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप्प रही। वहीं स्थानीय प्रशासन खरीदी केंद्रों पाठक वेयरहाउस गुनौर, बागरी वेयरहाउस अमरी प्रांगण में अधिकांश किसानों का अनाज एवं शासन द्वारा की गई गेहूं चना की खरीदी पानी में तरबतर हो गया।एवं बारिश एवं तूफान को देखते हुए शासन द्वारा खरीदी केंद्र में पूर्व से किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई। शासन द्वारा लाखों रुपए की अनाज की खरीदी जा रही है। फसल के रखरखाव की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा सके इस हेतु समिति प्रबंधक एवं वेयरहाउस के प्रभारी की उदासीनता स्पष्ट रूप से देखी गई। प्रशासन को चाहिए कि वर्तमान समय में मौसम प्रतिदिन बदल रहा है। जिससे खरीदी केंद्र में रखा अनाज खराब न हो इसके लिए शीघ्र उठाव की व्यवस्था की जानी चाहिए।