आज बारिश मचाएगी प्रदेश में तांडव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

हम आपको बता दें कि प्रदेश में बारिश की गतिविधियां अब और बढ़ने वाली है, मौसम विभाग ने इसके लिए पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था, मौसम विभाग के अनुसार लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के उत्तर भारत पहुंचने के कारण ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्की आधे हिन्दुस्तान में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है और आगामी 1 सप्ताह देश समेत प्रदेश में भारी बारिश वाला रह सकता है।

*पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश*

मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर, उज्जैन, भोपाल, धार, झाबुआ, चंबल, इंदौर,कटनी, दमोह, जबलपुर, सागर, सतना, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट,सिवनी, जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है, साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई है।

*24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान*

मध्यप्रदेश में आज कई जिलों में जोरदार बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, मध्यप्रदेश के पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, कटनी, दमोह, भोपाल, इंदौर, हरदा, मंदसौर, उज्जैन, जबलपुर, दमोह, अलीराजपुर, खंडवा, रतलाम, रायसेन, उमरिया, डिंडोरी, बैतूल, समेत 26‌ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, साथ ही इन जिलों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।