कर्नाटक, कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया अचानक बेलगावी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मिले। दोनों ने एकदूसरे से हाथ मिलाया और खुश नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धारमैया ने सीएम की पीठ थपथपाई । दोनों नेताओं ने एकदूसरे से हाथ भी मिलाया।
karnataka assembly election: जब एयरपोर्ट पर आमने-सामने टकरा गए सिद्धारमैया और CM बोम्मई, दिखा ये अंदाज;

