नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, लेकिन कुछ शेयरों में इस दैरान तगड़ा उछाल देखने को मिला है। ऐसा ही एक शेयर आरीवीएनएल (RVNL), जिसने पिछले दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों को 37 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

RVNL एक सरकारी कंपनी है। इसका पूरा नाम रेल विकास निगम लिमिटेड है। कंपनी रेलवे से जुड़ा कामकाज देखती है। पिछले कुछ समय में कंपनी को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिसके कारण निवेशकों का सकारात्मक रुझान बना हुआ है।

RVNL ने दिया बंपर रिटर्न

रेल विकास निगम लिमिटेड 21 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) को 76.90 पर बंद हुआ था। सोमवार को शेयर में करीब 12 प्रतिशत की तेजी हुई थी और मंगलवार को शेयर 20 प्रतिशत उछलकर 105 रुपये के अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर को छू गया। इस तरह शेयर में पिछले दो दिनों में करीब 37 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, शेयर बुधवार (26 अप्रैल, 2023) के सत्र में 1.67 प्रतिशत गिरकर 102.75 पर है।

वहीं, बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 55.94 प्रतिशत, छह महीने में 151.27 प्रतिशत और बीते एक साल में 198.42 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

200 वंदे भारत ट्रेन बनाने के लिए लगाई बोली

पिछले महीने RVNL ने रूसी कंपनी TMH के साथ मिलकर 200 वंदे भारत ट्रेन को बनाने और रखरखाव के लिए सबसे कम 58,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकार रेल मंत्रालय से ट्रेंडर जीता था। इसमें एक ट्रेंन को बनाने की लागत 120 करोड़ रुपये आएगी।