कालेज छात्र ने मुंह में सुतली बम रखकर लगाई आग, धमाके के साथ फटा, चेहरे के चीथड़े उड़े

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एमपी के श्योपुर में ब्रजेश उर्फ गोलू प्रजापति नामक छात्र ने आज मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया. धमाके के साथ बम फटने से ब्रजेश के मुंह के चीथड़े उड़ गए.

आवाज सुनकर परिजनों सहित अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि ब्रजेश बाथरुम में मृत हालत में पड़ा है, उसका मुंह बुरी तरह क्षतविक्षत हो चुका है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस के अनुसार ब्रजेश उर्फ गोलू पिता खेमराज प्रजापति उम्र 24 वर्ष बीएससी फाइनल में पढ़ाई कर रहा है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह एडमिशन नहीं ले पा रहा था. जिसके चलते पिछले कई दिन से परेशान रहा, अपने कमरे में अकेला रहता था. यहां तक कि परिजनों से भी ज्यादा बात नहीं कर रहा था. आज सुबह 9 बजे के लगभग ब्रजेश बाथरुम में गया. जहां पर उसने सुतली बम मुंह के अंदर रखा और बाती में आग लगा दी. धमाके के साथ बम फटा और ब्रजेश के चेहरे के चीथड़े उड़ गए, जिससे उसकी मौत हो गई. बाथरुम के अंदर से धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे, देखा तो बाथरुम में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था. वहीं ब्रजेश मृत हालत में पड़ा, चेहरे क्षतविक्षत हो चुका था. ब्रजेश को इस हालत में देख परिजन चीख पड़े.शोर सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए, जिन्होने ब्रजेश को देखा तो स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि ब्रजेश पढ़ाई में बहुत होशियार रहा. उसने दसवीं क्लास में टॉप किया था, 12 वीं कक्षा में भी अच्छे नम्बरों से पास हुआ था. वह शहर के बड़े कालेज में पढ़ाई करना चाहता था. इधर डाक्टरों का कहना है कि युवक के मुंह में सुतली बम फटने से पूरा जबड़ा, नाक सहित चेहरे की हड्डियां व गले के नीचे तक का भाग बुरी तरह डैमेज होने के कारण मौत हुई है.