*आम आदमी पार्टी पन्ना के पुनः यूथ विंग जिलाअध्यक्ष बने बृजभान पटेल*
पन्ना। आम आदमी पार्टी ने पूरे मध्यप्रदेश में जमीनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है वहीं अब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी भी बन चुकी है और विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुरानी कार्यकारणी भंग कर दी गई थी उसके बाद पुनः मजबूत संगठन का गठन कर रही है आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में मध्यप्रदेश में हजारों पदाधिकारियों की नियुक्तियां हो चुकी है और अब दूसरी लिस्ट आई है जिसमें ग्राम पुरैना विधानसभा गुनौर के निवासी बृजभान पटेल को पुनः आम आदमी पार्टी का यूथ विंग का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति उनके कार्य और क्षमता एवम पार्टी के प्रति निष्ठा ईमानदारी एवम लगन को देखते हुए पुनः यह जववादारी सौंपी गई है श्री पटेल ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व के राष्ट्रीय एवम प्रदेश नेतृत्व तथा जिला संगठन का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया है और अपनी नियुक्ति पर कहा कि पार्टी द्वारा मुझ पर भरोसा करके पुनः मुझे यूथ विंग जिलाअध्यक्ष की जवाबदारी सौंपी गई है में अपने कार्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवम ईमानदारी से करूंगा एवम जिलेभर के युवाओं को पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाने का सतत प्रयास करूंगा और पार्टी की जनहितैषी नीतियों और दिल्ली पंजाब में हो रहे जनहितैषी कार्यों को जनता तक प्रचार प्रसार करूंगा और शोषित पीड़ित गरीब बेसहारा मजदूर एवम किसान युवाओं के हकों की लड़ाई पार्टी के माध्यम से जमीनी स्तर पर उनके हक अधिकारों की लड़ाई लड़कर न्याय दिलाने का भरकस प्रयास करूंगा। उनकी नियुक्ति पर जिले भर से पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं युवा नेताओं समाजसेवियों एवं उनके दोस्त रिश्तेदारों तथा संबंधियों द्वारा बड़ी संख्या पर बधाई शुभकामनाएं दी जा रही है।