अजयगढ:-अजयगढ तहसील एवं धरमपुर थाना के खोरा चौकी मजरा छोटी बनकी में किसान के घर मे आग लगने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम बाबू लोध पिता कल्लु लोध के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे घर मे रखी काफी सामग्री जलकर खाक हो गई।आग लगते ही घरवालों ने आग बुझाने के प्रयाश शुरू किए दिये लेकिन आग के लगातार फैलने के कारण खोरा चौकी में पदस्त प्रधान आरक्षक मिलन कोंदर को फ़ोन किया जिसके बाद उनके द्वारा फायर ब्रिगेड के लिये नगर परिसद अजयगढ फोन किया जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची।पुलिस, फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।पर तब तक किसान का काफी समान जल चुका था।