पिछले दो दिनों से मौसम परिवर्तनशील था। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन शुक्रवार से फिर से मौसम खराब होने लग गया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज भी मौसम परिवर्तनशील रहेगा, लेकिन उसके बाद गर्मी अधिक पड़ेगी।

23 अप्रैल के बाद मौसम साफ हो जाएगा और बरसात की संभावना भी नहीं है। आगामी कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी के लिए सभी लोग तैयार भी हो जाए। वीरवार की अपेक्षा शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

95 प्रतिशत पूरा हुआ गेहूं कटाई का काम

जिले में इस समय गेहूं कटाई का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। पांच प्रतिशत जो काम रह गया है वो भी आगामी कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। वहीं किसानों ने अब कपास व नरमा की बिजाई भी शुरू कर दी है। उधर किसान अब बिजली निगम से नए शेड्यूल की मांग कर रहे है। गांवों में 1 अप्रैल से दिन के समय बिजली की सप्लाई बंद हो गई थी। उम्मीद है कि 25 अप्रैल से यह सप्लाई फिर से शुरू हो जाएगी। जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी।

अब जाने पिछले कुछ दिनों का तापमान

  • 10 अप्रैल 35 - 22
  • 11 अप्रैल 36- 23
  • 12 अप्रैल 36- 23
  • 13 अप्रैल 37- 24
  • 14 अप्रैल 38- 24
  • 15 अप्रैल 37- 22
  • 16 अप्रैल 35- 22
  • 17 अप्रैल 38.3- 25
  • 18 अप्रैल 38.4 - 25
  • 19 अप्रैल 35 - 23
  • 20 अप्रैल 35- 22
  • 21 अप्रैल 37- 24

अब आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा। गर्मी भी पड़ेगी। किसानों ने अब नरमा व कपास की बिजाई तेज कर दी है। किसान गर्मी के मौसम में अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे। डा. भीम सिंह, एसडीओ कृषि एवं कल्याण विभा