अजयगढ:-नगर परिसद अजयगढ के नवीन उपयंत्री अभिषेक राजपूत ने आज नगर परिसद कार्यालय में आकर अपना पदभार ग्रहण किया।पूर्व उपयंत्री रमाकांत बागरी का स्थानान्तरण हो जाने के बाद अभिषेक राजपूत को अजयगढ नगर परिसद का नवीन उपयंत्री नियुक्त किया गया।पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता शासन की योजनाये जैसे प्रधानमंत्री आवास,स्वक्षता,अमृत योजना को सही तरह से धरातल पर लाना है।साथ निर्माण कार्यो को समय पर करके नगर को स्वक्ष व सुंदर बनाना है।