नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आइपीएल का 30वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स (Lucknow super giants vs Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (atal Bihari vajpayee ekana stadium) में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनई की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया था।
वहीं, पिछले मुकाबले में गुजरात को राजस्थान ने 3 विकेट से मात दी थी। बता दें कि आइपीएल में पहली बार संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम ने पहली बार आइपीएल में गुजरात को हराया था।
इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। दोनों टीमों प्लेऑफ के लिए प्रबल दावेदार हैं। लखनऊ में केएल राहुल जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाते हैं तो गेंदबाजी में रवि बिश्नोई कमाल दिखाते है। वहीं गुजरात की टीम में शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज शानदार लय में दिख रहे हैं और गेंदबाजी में राशिद खान जैसे जबरदस्त स्पिनर मौजूद हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटन्स
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा'