नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेटी वामिका महज 2 साल है। एक नन्हें फैन ने क्रिकेट स्टेडियम के अंदर वामिका को डेट पर ले जाने का ऑफर दे दिया है। क्रिकेट स्टेडियम पर फैंस कैमरे के सामने आने के लिए कुछ अनोखा तरीका अपनाते रहते हैं और एक बार फिर इसका सबूत आरसीबी बनाम सीएसके मैच में मिला।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच सोमवार को आईपीएल 2023 का 24वां मैच खेला गया, जिसमें एक फैन ने स्टेडियम में पोस्टर लहराकर सुर्खियां बटोरी। इस पोस्टर में लिखा था- 'हाए विराट अंकल। क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं।' कुछ लोगों को बच्चे का यह क्यूट तरीका लग सकता है। मगर सोशल मीडिया पर इस मैसेज ने जमकर बवाल काटा।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस नन्हे फैन के माता-पिता को जमकर कोसा और खराब पैरेंटिंग का टैग दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपके पिता को शायद 2 मिनट का ध्यान मिल जाए, लेकिन कई मायनों में यह बहुत गलत है। बिलकुल भी मजाकिया नहीं है। गलत परवरिश।' एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे इसमें जरा भी क्यूटनेस नहीं लगी। मुझे इस बच्चे के माता-पिता पर तरस आ रहा है। यह अच्छी परवरिश नहीं है। इस बच्चे को नहीं पता कि उसे रखने के लिए क्या पकड़ा दिया है। इस तरह के माता-पिता के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए।'
आरसीबी को मिली शिकस्त
हालांकि, मैच की बात करें तो आरसीबी को चेन्नई के हाथों अपने होमग्राउंड पर 8 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। एम चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 226/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन बना सकी थी। निजी तौर पर विराट कोहली के लिए भी यह मैच अच्छा नहीं बीता था और वो महज 8 रन बनाकर डगआउट लौट गए थे।