माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के बाद एक-एक कर नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब अतीक अहमद की एक वाट्सएप चैट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है। इसमें अतीक लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम खान से न सिर्फ काली कमाई का हिसाब मांग रहा है, बल्कि यह कहते हुए कि ‘....मैं अभी मरने वाली नहीं’ कहते हुए मुस्लिम को धमका भी रहा है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

यूपी पुलिस ने न तो अब तक इस चैट के सही होने की आधिकारिक पुष्टि की है और न ही खंडन किया है। वरिष्ठ अधिकारियों का यह जरूर कहना है कि प्रसारित चैट को भी जांच में शामिल किया जाएगा। प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या की छानबीन के दौरान पूर्व में एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया था कि बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम खान ने अतीक की पत्नी शाइस्ता को 80 लाख रुपये पहुंचाए थे।

प्रसारित चैट जिस मोबाइल से की गई है, उसका नंबर एमपी के नाम से दर्ज है। यानी सांसद रह चुका अतीक अहमद। अतीक लिखता है कि ‘मुस्लिम साहब पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया, लेकिन सबसे ज्यादा तुम्हारे घर ने उठाया। आज ... (गाली लिखते हुए) लोग हमारे खिलाफ एफआइआर लिखा रहे हैं और पुलिस की शह पर काम कर रहे हैं। ... आपको आखिरी बार समझा रहा हूं बहुत जल्दी सारे हालात बदल रहे हैं। ... मैंने सब्र कर लिया है मेरे कोई लड़के न डाक्टर बनेंगे न वकील बनेंगे और सिर्फ हिसाब होना है और इंशाअल्लाह बहुत जल्दी हिसाब शुरू कर दूंगा...।

अतीक ने आगे लिखा कि हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं। ...लेकिन हमारे जो पैसे हैं तुरंत दे दें तो वो ही इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा और शायद .... आपकी तरफ से ध्यान हट जाए।’ फिर लिखता है कि ‘मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह एक्सरसाइज करता हूं, दौड़ता हूं ...। बेहतर है हमसे आकर मिल लो। अतीक अहमद। साबरमती जेल, अहमदाबाद।’फिर धमकाने की असली शुरुआत होती है। अतीक लिखता है कि ‘जहां तक आपका घर है कोई जान से मारने लायक नहीं है, लेकिन मैं वादा कर रहा हूं आपसे, अच्छे, मुस्लिम और मुस्लिम का ससुर ये तीनों लोग पेट भर मार खाएंगे। मैं आपको आखिरी बार कह रहा हूं आप मेरे बेटे से ईडी ईडी कर रहे, ईडी ने अभी आपका पैसा सीज तो किया नहीं। बेहतर यह है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है वो हमें इलेक्शन में जरूरत है।