गुनौर : थाना गुनौर क्षेत्र के ग्राम राजापुर आहरी निवासी रजनीश शर्मा पिता श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि मकान में चना,मसरी, गेहूं सरसों बटरी की लगभग 150 कुंटल अनाज एवं उनकी जरुरत की गृहस्थी का सामान था। जो नरवाही में लगी आग के करण से घर में आग लग गई और देखते ही देखते मकान राख में तब्दील हो गया।पीड़ित के अनुसार छानी छप्पर , पहनने ओढने के कपड़े, खाने पीने का आनाज, प्लास्टिक के बर्तन जल गए आदि सहित लगभग कई हज़ार का नुकसान हो गया, आग की लपटों को देख किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। वही दूसरे वाले घर को 101 गुनौर के वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया मौके पर पहुंची डाल हंड्रेड ने कॉलर को कार्यवाही हेतु थाना जाने की सलाह दी इस दौरान एएसआई रमाकांत शुक्ला, पायलट परसोत्तम लखेरा डायल हंड्रेड की ड्यूटी पर रहे
नरवाही में लगी आग जलती जलती किसान के घर में आग लग गई किसान के घर में रखा चना, मसरी, गेहूं,सरसों, बटरी व मकान का छानी छप्पर जलकर हुआ राख
