राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह गांधी पार्क गुलाब बाग सीमेंट फैक्ट्री में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सर्वधर्म प्रार्थना का कार्यक्रम हुआ।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद कलेक्टर शुभम चौधरी, SP ममता गुप्ता, ADM जगदीश आर्य सहित मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि के बाद कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में स्काउट गाइड्स ने ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर परायी जाणे रे जैसे कई भजन गाए गए। इसी के साथ अन्य धर्मों की प्रार्थना भी की गई। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में इस दौरान कलेक्टर शुभम चौधरी, SP ममता गुप्ता, ADM जगदीश आर्य, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर इसके अलावा जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंडों व ग्रामीणों इलाकों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां भी राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर नमन किया गया। जिलेभर में सरकारी कार्यक्रम के साथ सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने भी कार्यक्रम आयोजित किए।