सरकारी निर्देश के अनुसार आज मोरान थाना प्रांगण स्थित भीडीपी भवन में आम सभा में मोरान थाना नागरिक समिति का गठन किया गया । मोरान थाना के सौजन्य से समाजसेवी पवित्र सुतिया के अध्यक्षता में आयोजित सभा के उदेश्यों पर मोरान थाना प्रभारी पंकज उपाध्याय ने प्रकाश डाला । सभा में पुर्व शिक्षा अधिकारी अब्दुल जेलील, मोरान पुलिस चक्राधिकारी निलकमल बरुवा, पत्रकार सुभित कुमार क्षेत्री, समाजसेवी खगेन भराली, प्रशांत फुकन, लता तोदी अग्रवाल आदि ने वकतव्य रखते हुए नागरिकों और पुलिस के बेहतर रिस्ते तथा समाज के अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में तथा शान्ति बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने के विषय में वकतव्य रखा । सभा में सर्वसम्मति से पवित्र सुतिया को अध्यक्ष, मोहनलाल उपाध्याय, खगेन भराली, ओमप्रकाश गाड़ोदिया तथा सुभित कुमार क्षेत्री को उपाध्यक्ष, मोरान थाना प्रभारी पंकज उपाध्याय को सचिव, राजीव कुमार दास, हेमंत हिलौधारी तथा मिलु खान को संयुक्त सचिव के रुप में लेकर 31 सदस्यीय मोरान नागरिक समिति का गठन किया गया । सभा में गायत्री बरगोहांई, विशिष्ट व्यवसायी सुशील बेड़िया, मोरान राज्यिक चिकित्सालय के प्रभारी डा. हिंमाशु बोरा, मौजादार पद्म दत्त, आसा नेता देवेन उरांग, आटसा नेता बाबुल शाहु आदि उपस्थित थे ।