अमलोह के पूर्व कैबिनेट मंत्री काका रणदीप सिंह के नजदीकी रहे युवा नेता शरण भट्टी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। शरण भट्टी मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग में काम कर रहे थे। उसने आत्महत्या करने का कारण बिजनेसमैन में सहयोगी एवं कुछ दोस्तों को बताया है।

उसने आत्महत्या मंडी गोविंदगढ़ के जीआरपी थाने के अधीन की है और इसकी कार्यवाही भी मंडी गोविंदगढ़ थाने की पुलिस कर रही है थाने के एसएचओ गुरदर्शन सिंह ने बताया कि शरण भट्टी के परिवार को सूचना देकर बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आत्‍महत्‍या करने से पहले इंटरनेट पर डाली थी पोस्‍ट

मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले शरण भट्टी ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बताया कि बिजनेस में उसके सहयोगियों ने पिछले 1 महीने से उसको मानसिक तौर पर परेशान किया हुआ था। 

इसके अलावा गांव के सरपंच एवं एक निजी यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मचारी ने भी उसको धोखा दिया है जिसके कारण को आत्महत्या कर रहा है। इसके साथ ही उसने अपनी पोस्ट में यह भी चेतावनी दी है कि वह जिन लोगों के कारण आत्महत्या कर रहा है उसकी पूरी जानकारी एवं नाम भी बता कर ही जाएगा।