पन्ना गुनौर शहर में आज भी शहर के अंदर देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान खुली हुई है जिसमें वहीं पर शंकर जी का मंदिर तथा वहीं पर हनुमान जी का मंदिर और वहीं पर माताजी का मंदिर स्थापित है जिसकी शिकायत एसडीएम गुनौर कार्यालय तक पहुंच चुकी है इसके बाद शराब की दुकान वहां से"हटी ही नहीं है जिसे दोबारा नगर परिषद गुनौर अधिकारी तक यह शिकायत पहुंची है अब देखना है मध्य प्रदेश शासन के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान की आदेशों का उड़ाई जा रही धज्जियां जिसमें मध्य प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान का आदेश है कि जो शहर के अंदर जमाते हैं खुली हुई हैं उन्हें बाहर की दशा दिखाई जाए लेकिन गुनौर में अभी भी शहर के अंदर जमाते हैं खुली हुई हैं जहां उन्हें शीघ्र हटवाने का प्रयास किया जाए लेकिन शहर के अंदर दुकाने नहीं हटी जिसे शिकायतकर्ता सुरेश कुमार तिवारी स्वर्गीय पिता विद्याधर तिवारी के द्वारा जगह जगह शिकायत करने के बावजूद भी उस अड्डे से दुकान नहीं हटती तो आगामी समय आने पर शहर के लोग अपने हाथ से दुकान हटाएंगे तो जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी तथा बड़े नगरों में यह देखने को मिलेगा की शराब की दुकान है सब शहर के बाहर खुली हुई हैं लेकिन यहां नगर परिषद गुनौर में जहां पर मंदिर शाम सवेरे जाने की रास्ता होते हैं वहीं पर शराब की दुकान खुली हुई है इसे शासन प्रशासन से आग्रह है कि इन दुकानों को हटवा कर कहीं बाहर की दशा दिखाई जाए