वाहन निर्माताओं की ओर से कारों और एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। समय समय पर इनकी कीमतों में भी बदलाव होता रहता है। Mercedes और BMW जैसी लग्जरी निर्माताओं के बाद अब Hyundai की ओर से भी कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की गई है। कंपनी कब से और कितनी कीमत बढ़ाने (Hyundai price hike 2025) की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं।
साउथ कोरिया की वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भी भारत में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। Hyundai की ओर से कब से कीमतों को बढ़ाया जाएगा। कारों को कितना महंगा (Hyundai Price Hike 2025) किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कीमत में होगी बढ़ोतरी
Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। अगर आप भी कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो सिर्फ इसी महीने गाड़ी को खरीदना बेहतर हो सकता है।
कब से बढ़ेंगी कीमतें
Hyundai इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नए साल में एक जनवरी 2025 से कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक Hyundai अपनी कारों की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। लेकिन सभी कारों पर एक समान कीमतों को नहीं बढ़ाया जाएगा।