आंबेडकर के योगदान को याद करने के लिये 14 अप्रैल को एक उत्सव से कहीं ज्यादा उत्साह के साथ लोगों के द्वारा आंबेडकर जयंती को मनाया जाता है

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रमुख समाचार:

13/04/2023

रिपोर्टर: कमला कान्त मिश्रा 

सलेहा पन्ना मध्यप्रदेश: भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सलेहा में हर्षोल्लास धूमधाम गाजे-बाजे के साथ वाहन रैली  निकालकर मनाई जाएगी  जयंती सलेहा नगर को नीले झंडे व बाबा भीमराव के झंडे लगाकर के किया गया है सुसज्जित जयंती के अवसर अवसर पर सभी राजनीतिक दल सामाजिक संगठन होंगे सम्मिलित वाहन रैली अशोनी ग्राम से प्रारंभ की जाएगी रैली गाजे बाजे के साथ बंधूर पटना तमोली नयागांव कटरा होते हुए सलेहा मंडी प्रांगण पहुंचेगी जहां रैली मे सम्लित  प्रमेयों को स्वल्पाअहार कमटी द्वारा व्यवस्थित किया गया है मंडी प्रांगण से भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पैदल मार्च सलेहा नगर भ्रमण कर तिराहा तक गाजे-बाजे के साथ रैली का निकाली जायेगी सालेरा तिराहा से वाहन रैली ग्राम बम्हौर पहुंचेगी जहां बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति में तिलक पुष्प माल्यार्पण कर जयंती अवसर मनाया जाएगा ग्राम बम्हौर से गा्म गंज सेल्हा होते हुए सतना जिला के दुरेहा ग्राम रैली पहुंचेगी जहां मंचासीन कार्यक्रम आयोजित कर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की जाएगी इस अवसर पर सभी राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन सम्मिलित होने की संभावना है

इस दिन उनके स्मरणों को अभिवादन किया जाता हैं। जयंती के दिन भारत के कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया जाता हैं। नई दिल्ली, संसद में उनकी मूर्ति पर हर वर्ष भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, अन्य राजनैतिक पार्टियों के नेताओं, तथा आम लोगो द्वारा एक अभिवादन किया गया। आंबेडकरवादी लोग अपने घरों में उनकी प्रतिमा को अभिवादन करते हैं। सार्वजनिक लगी आंबेडकर मूर्तियों पर लोग उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मान देते हैं, उनकी मूर्ति को सामने रख लोग परेड करते हैं, ढोल बजाकर नृत्य का भी आनंद लेते हैं।

पूरे भारत भर में गाँव, नगर तथा छोटे-बड़े शहरों में जुनून के साथ आंबेडकर जयंती मनायी जाती है।  में आंबेडकर जयंती बड़े पैमाने पर मनाई जाती है। आंबेडकर के जन्मदिवस उत्सव के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिसमें चित्रकारी, सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता, चर्चा, नृत्य, निबंध लेखन, परिचर्चा, खेल प्रतियोगिता और नाटक जिसके लिये पास के स्कूलों के विद्यार्थीयों सहित कई लोग भाग लेते हैं। इस उत्सव को मनाने के लिये सेमीनार आयोजित किये जाते है। आंबेडकर जयंती संपूर्ण विश्व में मनाई जाती हैं। अधिकांश रूप से आंबेडकर जयंती भारत में मनाई जाती है, भारत के हर राज्य में, राज्य के प्रत्येक जनपद में और जनपद के लाखों गाँवों में मनाई जाती हैं। भारतीय समाज, लोकतंत्र, राजनीति एवं संस्कृती पर आंबेडकर का गहरा प्रभाव पड़ा हैं। सौ से अधिक देशों में हर वर्ष डॉ. आंबेडकर जी की जयंती मनाई जाती हैं।