देश में अब नई न्याय संहिता, नई धाराओं में नयापुरा और कुन्हाड़ी थाने में एक-एक केस

कोटा | 1 जुलाई को देश में नई भारतीय न्याय संहिता लागू हो गई। अब थानों में नए केस नई धाराओं में दर्ज होंगे। कोटा शहर में 19 थाने हैं। पहले दिन नई धाराओं में केवल नयापुरा व कुन्हाड़ी थाने में एक-एक केस दर्ज हुआ। इधर, शहर के सभी थानों में इसके लिए पुलिस अधिकारियों व ड्यूटी ऑफिसरों को इसके लिए ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

एसपी डॉ. अमृता दुहन नने ने बताया कि कानून में किए संशोधन को लेकर सभी अधिकारियों को समझाया गया है। हर थाना स्तर पर शिविर लगाकर जानकारी दी गई। सभी थानों पर नए काननू की किताबें मंगवा ली गई हैं। 30 जून तक के अपराध अभी पुरानी धाराओं में ही दर्ज किए जाएंगे। डीएसपी राजेश सोनी ने बताया कि नयापुरा थाने में जो मामला दर्ज हुआ है, वह मारपीट व धमकाने का है। सीआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि इस केस को दर्ज करने में परेशानी नहीं हुई है, क्योंकि इसके लिए पहले से पहले से ट्रेनिंग ली हुई है। दूसरा केस थाने में सड़क हादसे का है। इस हादसे में बारां जिले के युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी व बच्ची घायल है।