नई दिल्ली, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से दिल्ली में मुलाकात की।
कई विपक्षी नेताओं ने मुलाकात को बताया बेहतर कदम
इस मुलाकात को कई विपक्षी नेताओं ने एक बेहतर कदम बताया। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे ठगबंधन करार दिया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि और किस-किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार?
बुधवार की दोपहर हुई नीतीश कुमार और राहुल गांधी की इस मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया। 2014 और 2019 के चुनाव के साथ-साथ बिहार में इस तरह के प्रयोगों की विफलता के उदाहरणों का हवाला दिया।
किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार- मालवीय
भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए नीतीश कुमार की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'और ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार…'
बीजेपी के अमित मालवीय ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि आखिर नीतीश कुमार किसके आगे झुके हैं।
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने इसको एक बेकार गठबंधन करार दिया। उन्होंने कहा कि इस मेल-मिलाप ने महाभारत के कौरवों की याद दिला दी। कांग्रेस ने अच्छी कोशिश की लेकिन उन्हें पता है कि विजेता कौन है।'
इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया जिसमें केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहल की है सभी को एक मंच पर लाने की और वो नीतीश कुमार के साथ हैं।
केजरीवाल किसे बना रहे बलि का बकरा- BJP नेता
बीजेपी नेता ने इस वीडियो के साथ एक सवाल भी किया। उन्होंने लिखा कि आच्छा तो पीएम कैंडिडेट कौन है ये भी बता दीजिए! केजरीवाल जी 2024 के लिए किसे बलि का बकरा बना रहे हैं।' शिमला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस गठबंधन को उन दलों का 'ठगबंधन' बताया जो गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।