मोदी सरनेम मानहानि केस में आज गुजरात में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई होगी। राहुल ने दोष सिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। इससे पहले 3 अप्रैल को राहुल गांधी को सूरत की सेशन कोर्ट ने जमानत दी थी। कहा गया था कि ये जमानत तब तक रहेगी, जब तक कोई फैसला नहीं हो जाता है। जमानत के बाद सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय की गई थी।
राहुल गांधी के वकील ने सजा को निलंबित करने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने कहा कि दूसरे पक्ष को सुने बिना ऐसा आदेश पारित नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने शिकायकर्ता पूर्णेश मोदी को 10 अप्रैल तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया था।
राहुल गांधी ने दायर की थी दो याचिका
राहुल गांधी के वकील गौरव पांड्या ने बताया कि आज कोर्ट में अपील डाली गई। कोर्ट ने अपील को एडमिट कर लिया है। राहुल गांधी को बेल दे दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।
दरअसल, राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को गुजरात में सूरत की सेशन कोर्ट में दो याचिका दायर की। एक मानहानि केस में मिली सजा को रद्द किए जाने के लिए और दूसरी रेगुलर बेल के लिए थी।