पिपरवाह ग्राम में गेहूं से लदे ट्रैक्टर में लगी आग ट्रैक्टर धूं धूं कर जलकर खाक आग की चपेट में आने से किसान का गेहूं एवं भूसा सहित बारी में रखी सामग्री हुई बर्बाद

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिपरवाह ग्राम के कुलुवन हार में किसान अवध लाल पिता राजधर यादव निवासी पिपरवाह अपना गेहूं ट्रैक्टर ट्राली में लोड कर साइलो खरीदी केंद्र ले जाने के लिए ट्रैक्टर खड़ा करके वह घर अपने खाना खाने आ गया था तभी दोपहर के समय अचानक एकाएक ट्रैक्टर में आग लग गई 

और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की लपटों ने ट्रैक्टर को जलाकर राख कर दिया तो वही ट्राली में लदे गेहूं एवं आसपास रखे पाईप व बांस के पेड़ भी भी जलकर खाक हो गए घटना की सूचना जैसे ही अमानगंज डायल हंड्रेड स्टाफ प्रधान आरक्षक रामशरण वर्मा पायलट दिनेश दहायत को लगी तो आनन-फानन में डाल हंड्रेड स्टाफ मौका स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया इस घटना से किसान के घर में भारी दुख का माहौल देखा गया क्योंकि किसान की पूरी उपज एवं साल भर की मेहनत आग में जल गई एवं किसान के उपयोग में आने वाला ट्रैक्टर भी जमींदोज हो गया